मायावती ने कांशीराम के उसूलों से समझौता किया है, माया को नहीं; चंद्रशेखर को समर्थन देंगी- कांशीराम की बहन

0
7827

 कांशीराम की जयंती के अवसर पर संसद मार्ग पर आयोजित की गई भीम आर्मी की हुंकार रैली में कांशीराम की बहन स्वर्ण कौर पंजाब से पहुंचीं. इस बीच उन्होनें अपने भाई के जन्मदिन की सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भीम आर्मी उनके भाई के सपने को पूरा

 कर रही है.

उन्होंने बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो पर कांशीराम के उसूलों से समझौता करने का आरोप लगाया. इस मौके पर चंद्रशेखर को समर्थन देने  लिए जद(यू) से बर्खास्त सांसद शरद यादव भी हुंकार रैली में पहुंचे

रैली का सम्बोधित करते हुए भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कांशीराम की बहन स्वर्ण को पंजाब लोकसभा सीट से टिकट दिया जाए, ताकि उनके परिवार को भी वही सम्मान मिल सके, जिसके वह हकदार हैं.

इस बीच स्वर्ण कौर ने कहा कि कांशीराम गरीबों और दलितों के लिए काम करते थे. उनके समय पार्टी पिछड़ों और गरीबों के लिए थी पर अब ऐसा नहीं है. 

स्वर्ण कौर ने बसपा सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती ने कांशीराम के उसूलों से समझौता किया है, जिससे दलितों के अधिकारों पर प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर माया और चंद्रशेखर के बढ़ते प्रयासों की सराहना की.में से किसी एक को चुनने की बात की जाए तो मैं चंद्रशेखर को समर्थन दूंगी. इस बीच उन्होंने भीम आर्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here