खुदीराम बोस – गीता लिए फाँसी चढ़ने वाला युवा:
भारत की धरती अपने उन सपूतो के नाम से हमेशा पहचान पायेगी, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया इस मिटटी के लिए,
ऐसे ही एक सपूत को आज याद करने का दिन है, बात हो रही है खुदीराम बोस (3 December 1889 – 11 August 1908) की,
आज़ादी के नन्हे सिपाही जो सिर्फ उम्र में छोटे थे, इरादों में नहीं, आज के दिन उन्हें फांसी दी गयी थी |
छोटे क्रांतिकारी के बड़े कारनामे
बंगाल से आने वाले इस क्रन्तिकारी ने 17 साल में पहली गिरफ़्तारी दी थी, मगर अंग्रेज उन्हें ज्यादा दिन जेल में रख नहीं पाए,
नौवीं कक्षा से ही खुदी राम बोस ने स्वतंत्रता आंदोलनों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था |
उनका बलिदान इतना बुलंद रहा की आज भी लोक गीतों में उनका नाम दोहराया जाता है,
उनके बलिदान से प्रेरित होकर, लोग उनका नाम लिखी धोती पहनने लगे थे,
कानपुर में युवा क्रांतिकारियों ने उनका स्मारक बना के स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होना शुरू किया, और कितने ही क्रांतिकारियों ने अपनी जान क़ुर्बान कर दी |
खुदीराम क्रन्तिकारी पार्टी के सदस्य बने, बंगाल के विभाजन के आंदोलन में भी वो सक्रिय थे |
बंगाल के क्रांतिकारी सत्येंद्रनाथ द्वारा लिखे ‘सोनार बांगला’ की प्रतियाँ खुदीराम ने इस प्रदर्शनी में बाँटी।
एक अंग्रेज सिपाही ने इन्हे पकड़ने की कोशिश की मगर विफल रहा, खुदीराम प्रदर्शनी से बच कर भाग निकले
राजद्रोह के आधार पर खुदी राम पर मुक़दमा चला, मगर गवाही न मिलने के चलते उन्हें रिहा करना पड़ा,
खुदीराम के साहसिक कदम यही नहीं थमे, उन्होंने बंगाल के गवर्नर की ट्रेन पर हमला किया,
साथ ही दो अंग्रेज अधिकारियो वाटसन और फुलर पर भी बम से हमला किया,
ये सभी गतिविधियाँ उनके निर्भीक और स्वतंत्रता के लिए उनकी भावनाओ को दर्शाती है,
अहिंसा के विपरीत उन्होंने क्रन्तिकारी मार्ग पर चलकर देश की आज़ादी का सपना देखा,
जिसे कितने ही क्रांतिकारियों के बलिदानों ने पूरा किया |
खुदी राम बोस किंग्सफोर्ड, जो की सख्त सजा देने के लिए जाना जाता था,
उसपर दो बार हमला करने में असफल रहे और दूसरी बार में उन्हें गिरफ्तार कर के फांसी की सजा सुनाई गयी,
वही उनके दूसरे साथी प्रफुल चकी ने खुद को गोली मार कर शहीद कर दिया था |
गीता और बलिदान
खुदीराम बोस को जब फाँसी की सजा सुनाई गयी तो,
उनके चेहरे पर कोई दर या घबराहट वाले भाव नहीं थे,
उल्टा उनसे जब पूछा गया की अपनी सफाई में कुछ कहना है,
तो उन्होंने कहा की अगर समय मिलता तो वो जज साहब को भी बम बनाने का तरीका बताना चाहेंगे |
11 अगस्त को फाँसी के वक़्त वो हाथ में गीता लिए हुए फाँसी के फंदे से झूल गए थे, ऐसा करने वाले भारत में ही पाए जायेंगे |
हमारे देश के इस सबसे कम उम्र और बुलंद हौसले वाले,
क्रांतिकारी को Heyuno आज उनके शहीदी दिवस पर याद कर रहा है, और उनके बलिदान को हमेशा ऐसे ही याद रखेगा |
कैसा लगा आपको “खुदीराम बोस – गीता लिए फाँसी चढ़ने वाला युवा” जरूर बताये |
erectile problems and solutions
erectile prosthesis
erectile cream for me
cheapest erectile dysfunction pill
best erectile dysfunction pumps
cheapest erectile dysfunction pill comparison
how to cure ed naturally https://canadaedgeneric.com/ buy generic drugs online
flyest clothes
https://paydayloanstrust1h.com/ speedy cash payday loans online
compare pharmacy buy generic drugs online from india
buy tadalafil online buy cheap tadalafil
payday loans online payday loans no credit check instant approval
cheap generic sildenafil cheap generic sildenafil
The consequence you receive from this error is that the first time you experience defeat for your ignorance of the game. Daffi Kurtis Bullen
I may not be your closest friend, but we have been friends for a long time and will remain friends forever. Barb Dennis Myranda
This is my first time visit at here and i am really impressed to read everthing at alone place. Meta Normand Rufe
Well I truly liked reading it. This tip procured by you is very practical for correct planning. Brande Scottie Harmaning
If you want to use the photo it would also be good to check with the artist beforehand in case it is subject to copyright. Best wishes. Aurilia Avery Sosna
I visited several web sites but the audio feature for audio songs present at this website is really superb. Florella Hasty Calv
Enjoyed every bit of your post. Much thanks again. Much obliged. Lauree Raphael Steiner
Wow, this article is nice, my sister is analyzing these things, therefore I am going to let know her. Ronica Marcello Meehan
I was examining some of your articles on this website and I think this site is rattling informative ! Keep on putting up. Cleo Lemmy Nunciata
If you want to take much from this article then you have to apply these strategies to your won weblog. Katherina Brade Uno
Hello very cool website!! Guy .. Excellent .. Superb .. Manon Chrissie Mini
FB – https://bit.ly/2Vpni36
Twitter – https://twitter.com/heyunoindia
Youtube – https://bit.ly/30ljaoo
Thanks you can subscribe to our social media channels for more updates
Great article! We are linking to this great post on our site. Keep up the great writing. Rafa Fransisco Haida