Kabir Singh’s Success Story

22
2632
Kabir Singh

Kabir Singh’s Success Story: “कबीर सिंह” फिल्म के लिहाज़ से उतनी अच्छी है या नहीं है, इसका फैसला जनता ने कर दिया है |
ऑस्ट्रेलिया में ये अब तक की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बन गयी है

शाहिद कपूर के करियर की ये सबसे बड़ी हिट साबित हो गयी है |
शाहिद कपूर को जिस मुक़ाम की जरुरत थी वो उन्हें 16 साल बाद मिला है |
जी हाँ उनकी पहली फिल्म इश्क़ विष्क आज से 16 साल पहले आयी थी, और उसने शाहिद को एक अच्छी शुरुआत दी |
उसके बाद की उनकी फिल्मे “फ़िदा”, “दिल मांगे मोर”, “वह लाइफ हो तो ऐसी”, “दीवाने हुए पागल”, जैसी लगभग 9 फिल्में आयी, जो की टिकट खिड़की पर कोई करिश्मा नहीं दिखा पायी |

“36 चाइना टाउन” ही एक ऐसी फिल्म थी इन सब में जो की कामयाब रही थी बॉक्स ऑफिस पर|
फिर आयी “जब वी मेट” जिसने ये सिद्ध किया की वो एक्टर अच्छे है, फिल्मों का चुनाव शायद कही गलत हो रहा था |
इस फिल्म के लिए उन्हें Filmfare Best Actor नॉमिनेशन भी मिला |
Filmfare शाहिद को “इश्क़ विश्क” के लिए भी मिला (Filmfare Award for Best Male Debut) |

बड़े निर्देशकों का साथ

2006 में आयी “विवाह” भी उनके करियर में बड़ी फिल्म साबित हुयी|
उन्होंने सूरज बरजात्या के ‘प्रेम’ नाम के किरदार की जगह ले ली, जो अब तक सलमान खान किया करते थे |
विवाह सफल रही और उनके करियर को चौथी हिट फिल्म मिल गयी |

इसके बाद उन्हें अच्छे निर्देशक और बड़े बैनर दोनों मिले, मगर बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं|
ऐसा हम इसलिए कह रहे है, क्यूंकि उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म बना चुके निर्देशक अज़ीज़ मिर्ज़ा की फिल्म “किस्मत कनेक्शन” मिली, जिसमे उनकी हीरोइन विद्या बालन थी |
अज़ीज़ मिर्जा शाहरुख़ के साथ “यस बॉस” जैसी सफल फिल्म दे चुके थे |
किस्मत कनेक्शन के साथ ऐसा नहीं हुआ, ये फिल्म फ्लॉप हो गयी |
ऐसा ही हाल उनकी यश चोपड़ा के बैनर में बनी फिल्म “दिल बोले हड़िप्पा” का भी रहा |

उन्हें विशाल भरद्वाज जैसे निर्देशक का साथ भी मिला |
फिल्म थी “कमीने” इस फिल्म के लिए शाहिद ने मेहनत भी खूब करी, और वो स्क्रीन पर दिखी |
फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले, दो श्रेणियों में, और 5 श्रेणियों में Filmfare nominations भी मिले जिसमे की एक जीता भी, Best Special Effect अवार्ड |

“बाहुबली” Actor प्रभास की साहो का धमाकेदार Trailer Released

100 करोड़ क्लब की शुरुआत

मगर 2008 में एक नयी शुरुआत हुई, वो थी 100 करोड़ क्लब की |
जिसमे की सबसे पहले प्रवेश किया आमिर खान की फिल्म “ग़जनी” ने |
आमिर खान के लुक को लेकर इस फिल्म की चर्चा बहुत हुई |
शाहिद को इसके बाद केन घोष ने कास्ट किया “चांस पे डांस” के लिए, जो की सफल नहीं रही |

इसके बाद उनकी मसाला मूवी आयी “R Rajkumar” जो की बॉक्स ऑफिस पर सफल रही |
विशाल भरद्वाज के साथ फिर एक बार उन्होंने “हैदर” में काम किया, जिसने की उन्हें कई अवार्ड्स दिलवाये |
100 करोड़ क्लब फिर भी उनसे दूर ही रहा |
Flops का सिलसिला यूँ ही चलता रहा, ‘शानदार‘ जिसे की विकास बहल ने बनाया |
माना जा रहा था की उनकी “चिल्लर पार्टी” जैसी ही शानदार होगी ये फिल्म भी |
मगर ऐसा नहीं हुआ, ये भी फ्लॉप रही |

उड़ता पंजाब” वो फिल्म रही जिसमे की पहली बार उन्हें नशे की गिरफ्त में फसे हुए युवा के रूप में दिखाया गया |
फिल्म बड़े बजट की नहीं थी, और पब्लिसिटी के चलते पहले दिन 10 करोड़ कमाने में सफल रही |
मगर 100 करोड़ क्लब अभी भी दूर ही रहा |
एक और फ्लॉप से जल्दी ही उनका सामना हुआ “रंगून” के रूप में, ये फिल्म उन्होंने विशाल भरद्वाज के साथ करी, और बड़े बजट की होने के बावजूद भी सफल नहीं रही|

Kangana Ranaut gets into ugly fight with journalist at Judgemental Hai Kya event. Viral video

पद्मावत और Kabir Singh’s Success Story

इसके बाद वो फिल्म आयी जिसने उन्हें अपनी पहली 100 करोड़ की फिल्म दी, नाम था “पद्मावत”
मगर इस फिल्म में वो अकेले हीरो नहीं थे, इस फिल्म की सफलता का क्रेडिट रणवीर सिंह को मिला |

2019 वो साल बना जिसने शाहिद को उनके करियर की सबसे कामयाब फिल्म दी, “कबीर सिंह”
जिसने न सिर्फ उनके करियर को नयी दिशा दी बल्कि ये भी बताया की वो टिकट खिड़की पर भी कामयाब हो सकते है |

अपने 16 साल लम्बे करियर में उन्हें अवार्ड्स और सफल फिल्में मिली |
मगर इतनी बड़ी सफलता कभी नहीं मिली 60 करोड़ के बजट में बनी|
इस फिल्म ने 294 .80 करोड़ कमा के साल की तीसरी सबसे कामयाब फिल्म का तमगा हासिल कर लिया है |

जिसमे की कुछ रिकार्ड्स तो ऐसे है, जो “कबीर सिंह” को अब तक की बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों के बीच में खड़ा कर देती है |
फिल्म की कामयाबी एक्टर को अच्छा या बुरा नहीं बनाती, किरदार उसे बड़ा बनाता है |
चाहे वो “कबीर सिंह” हो या “आदित्य कश्यप” जब वी मेट का |
एक्टर का काम अच्छी एक्टिंग करना है, सफलता आज नहीं तो कल मिल ही जाती है |
जैसे की कबीर सिंह, या कहे शाहिद कपूर को मिली |
आशा करते है की शाहिद इस कामयाबी के बाद और अच्छे रोल्स में देखने को मिले |
अगली फिल्म में शाहिद बॉक्सर बने दिख सकते है |

आप जुड़े रहे Heyuno के साथ और हमे बताये कैसा लगा आर्टिकल “Kabir Singh’s Success Story” Like, Share, Subscribe करना ना भूले |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here